Haryana News : नायब सैनी सरकार अनुसूचित जाति के लोगों की सूची में बदलाव करने जा रही है। हरियाणा में तीसरी सत्ता में आई भाजपा ने बडा फेसला लिया है।
बता दे कि अनुसूचित जातियों में तीन जातियां ऐसी है जो विवादो में रही है। करीब 12 साल बाद नायब सैनी सरकार ने बदलाव के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
क्यों पडी जरूरत: बता दे हरियाणा में इन जातिगत नामों को आपत्तिजनक बताते हुए वर्चस्व वादियों द्वारा गाली के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। केंद्र को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह तीनों नाम न केवल आपत्तिजनक हैं, बल्कि अपनी प्रासंगिकता भी खो चुके हैं। Haryana News
जानिए कैसे हटाया जाता है नाम: बता दे कि किसी भी सूची में बदलाव का अधिकार केंद्र सरकार के पास ही है । इसके लिए संसद में कानून में संशोधन की जरूरत पड़ती है। हालांकि सूची में बदलाव की पहल हरियाणा सरकार ने की है। जैसी ही हरियाणा में इस मंजूरी मिलेगी तो यह व्यवस्था पूरे देश में लागू रहेगी।Haryana News
जानिए कौन कौन से है तीन नाम: हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में अनुसूचित जाति में से तीन नामों को हटाने को केंद्र को पत्र भेजा है। जिनमें चुरा, भंगी और मोची जातियां शामिल हैं।
पारंपरिक व्यवसायों में निहित हैं ये तीनों नाम: पत्र के माध्यम से ये भी कहा कि हरियाणा तीनों नाम सामाजिक समूहों से जुड़े पारंपरिक व्यवसायों में निहित हैं, लेकिन इन्हें लंबे समय से पूर्वाग्रहों के सुविधाजनक साधनों के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है।Haryana News