Rewari: धारूहेड़ा के ज्योतिबा फूले पार्क में तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा को कथा वाचक दीपक अवस्थी ने रवाना किया। श्रीराम के जयकारो के साथ कलश यात्रा कथा पार्क से शुरू होकर सेक्टर चार व छह से होती हुए वापिस कथा स्थल पहुंची। कथा वाचक ने पहले दिन श्रीराम की महत्ता व कलशा यात्रा क्यों निकाली जाती है।Rewari
इसे बारे में श्रद्धालुओ को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बताया कि रोजाना 3 से 5 बजे तक कथा होगी। तीन दिन बाद हवन के साथ पूर्ण आहुति के के साथ कथा का समापन होगा। इसी दिन भंडारा भी आयोजित होगा।