मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

छह महीने में इस शेयर का पैसा हुआ ट्रीपल, अब हर शेयर फ्री मिलेगे दो बोनस शेयर

On: October 11, 2023 2:45 PM
Follow Us:

share Price: बुधवार को शेयर बाजार की तेजी के दौर में एवेंटल लिमिटेड के शेयरों में करीब चार फ़ीसदी की तेजी तर्ज की जा रही थी और यह 12.70 रुपए की तेजी पर 331.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गए थे। छह में महीन में इस कंपनी का शेयर ट्रीपल हो गया। इतन ही नहीं अब हर शेयर फ्री में दो बोनस शेयर दिया जा रहा है।Kawasaki Ninja: ये है दुनिया की पहली Hybrid बाइक, पैट्रोल और इलैैक्ट्रिक में भी दोडेगी, जानिए फीचर्स

पिछले साल 20 सितंबर को एवेंटल लिमिटेड के शेयर 204 रुपए के निचले स्तर पर थे जहां से अब तक निवेशकों को करीब 60% का रिटर्न मिल चुका है. पिछले 6 महीने में एवेंटल लिमिटेड के शेयर ने ₹90 के लेवल से 331 रुपए के लेवल तक निवेश को 264 फीसदी का रिटर्न दिया हैा जबकि पिछले 1 साल में निवेशकों को ₹60 के लेवल से Avantel Limited के शेयर से करीब 430 फ़ीसदी का रिटर्न मिल चुका हैा

यह भी पढ़ें  Vivo T4x 5G: 6500mAh बैटरी और 16GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

करीब 2660 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली एवेंटल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 343 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 58.50 रुपए हैा

पिछले 5 दिन के कारोबार में ही एवेंटल लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 15 फ़ीसदी का रिटर्न दे दिया है जबकि पिछले एक महीने में एवेंटल लिमिटेड के शेयर से निवेशकों को 41 फीसदी का रिटर्न मिला है।Haryana: बुजुर्गो को मिलेगी अब इतनी पैंशन, इतना कहते ही बजी तालियां, यहां पढे डिटेल्स

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दिल्ली धमाके की जांच और नेटवर्क ट्रेसिंग की जानकारी दी

स्मॉल कैप कंपनी एवेंटल लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 साल से 160 फ़ीसदी सालाना के हिसाब से वृद्धि हो रही है। एवेंटल लिमिटेड आईटी और टेलिकॉम सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी हैा कंपनी ई बिजनेस सॉल्यूशन और टेलीकॉम इक्विपमेंट की डिजाइनिंग, डेवलपिंग और इंस्टॉलेशन आदि में शामिल हैा

12 अक्टूबर 2018 को एवेंटल लिमिटेड के शेयर ₹11 के लेवल पर कामकाज कर रहे थे जहां से निवेशकों को 2737 फीसदी का रिटर्न मिल चुका हैा 23 फरवरी 2001 को 96 पैसे के लेवल से शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत करने वाली एवेंटल लिमिटेड के शेयर ने अब तक निवेशकों को 20521 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया हैा

यह भी पढ़ें  Special Train: खाटू प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रेवाड़ी से मेंले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now