Bus Stand Dharuhera निर्माण का मामला फिर ठंडे बस्ते में, जानिए क्यों ?

बस स्टैंड के लिए करीब 12.78 करोड़ मंंजूर हो गए। लेकिन इसके लिए टैंडर प्रकिया कब होगी इसका किसी के पास कोई जबाब नहीं
BREAKING NEWS

Bus Stand Dharuhera:  अधिकारियों की अनदेशी के चलते एक बार फिार धारूहेड़ा में बस स्टेंड का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया है। बजट मंजूर होने के चलते बस स्टेंड बनाने की प्रकिया ठप पडी हुई है। लोगो को कहना है सरकार सिर्फ दावे व घोषणाए करती है जबकि इसको लेकर कोई गंभीर नहीं है?

कहां गए सीएम के दावे: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वह जुलाई 2024 में बस स्टेंड का उद्धाटन करेंगा। उसके बाद छह बीत चुका है लेकिन यहां पर आज तक एक ईंट नही लगी है?

बता दे कि बस स्टैंड के लिए करीब 12.78 करोड़ मंंजूर हो गए। लेकिन इसके लिए टैंडर प्रकिया कब होगी इसका किसी के पास कोई जबाब नहीं है।

 

बस स्टैंड न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है।Bus Stand Dharuhera

 

धारूहेड़ा में नया बस स्टैंड बनाया जाना इसलिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि धारूहेड़ा से आवागमन के लिए दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, मानेसर, कोटपूतली, नीमराना, कोटा, भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, खुशखेड़ा, पलवल, सोहना, आगरा, मेवात, बावल व रेवाड़ी समेत तमाम शहरों के लिए यहां से लोग गुजरते हैं।Bus Stand Dharuhera

हाईवे से पकडते है लोग वाहन

बस स्टैंड के अभाव के चलते लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए किसी न किसी वाहन में बैठकर जाना मजबूरी बना हुआ है। इतना ही नहीं सुबह से लेकर रात तक हाईवे पर ओवरब्रिज के पास भीड लगी रहती है। जिसके चलते न केवल हादसे हो रहे है Bus Stand Dharuhera

6 साल पहले कंडम हुआ था भवन

धारूहेड़ा बस स्टैंड का भवन वर्ष 1991 में 5 एकड़ भूमि पर बनाया गया था, जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग ने 30 नवंबर 2018 को कंडम घोषित कर दिया था।

धारूहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण को लेकर निदेशक राज्य परिवहन ने 2 नवंबर 2023 को 12.78 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन अब बजट ही प्राप्त नहीं हो रहा था। उसके बाद से ये बजट अधर में लटका हुआ था।Bus Stand Dharuhera

 

सीएम से मिले नपा चेयरमैन: बता दे धारूहेड़ा मे बस स्टैड का मामला काफी दिनों से अटका हुआ हैं एक बार ​फिर नपा के चेयरमैन कंवर सिह यादव सीएम नायब सैनी ने मिले तथा जल्द से बस स्टैंडद का कार्य शुरू करवाने की मांग की है।