Devar Bhabhi Love Story: हरियाणा के पानीपत में भाभी के साथ लिव इन में रह रहे देवर ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि देवर के साथ रह रही भाभी उसके दोस्त के साथ ही भाग गई थी। जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया।
मृतक देवर का नाम सागर बताया जा रहा है। जो 24 साल का था। वह यूपी के शामली के भबीसा गांव का रहने वाला था। सुसाइड की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से सागर के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सागर के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पानीपत सेक्टर 25 की घटना
पुलिस के मुताबिक, सागर हरियाणा के पानीपत शहर के सेक्टर 25 स्थित कृष्णा गार्डन कॉलोनी में एक युवती के संग रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों करीब एक साल से साथ रहे थे और खुद को पति-पत्नी बताते थे। सागर सेक्टर 29 में एक फैक्ट्री में काम करता था।
पुलिस को कृष्णा गार्डन कॉलोनी से सूचना मिली थी कि सागर नाम के एक युवक ने सुसाइड कर लिया है, उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो कॉलोनीवासियों ने बताया कि सागर कुछ दिन से अकेला था।
उसकी पत्नी कुछ दिन पहले कहीं चली गई थी। उसके कमरे के दरवाजे नहीं खुले तो दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। खिड़की से झांक कर देखा तो सागर गले में चुन्नी का फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ था।
चचेरे भाई की बीवी को लेकर भागा था सागर
पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोलकर सागर के शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला। इसके अलावा अन्य कागजात भी मिले, जिसके आधार पर पहचान कर युवक के शामली निवासी परिजनों को सूचना दी गई। रविवार की सुबह परिजन भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए और युवक के बारे में जानकारी दी।
परिजनों के मुताबिक, सागर के साथ रहने वाली महिला उसकी पत्नी नहीं बल्कि भाभी थी। महिला की शादी सागर के चचेरे भाई से 2016 में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। करीब एक साल पहले वह सागर के साथ भाग गई थी। इसी वजह से सागर का अपने परिजनों से ज्यादा संपर्क भी नहीं था।
दोस्त के साथ भाग गई थी भाभी
परिजनों ने बताया कि, सागर और उसकी भाभी के रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों में नाराजगी थी। कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन दोनों नहीं माने और साथ रहने की जिद पर ही अड़े रहे। इसके बाद भी परिवार वालों ने सागर को कई बार समझाया कि बेटा ये रिश्ता सही नहीं है, इससे परिवारों पर असर पड़ रहा है, लेकिन वह नहीं माना।
परिजनों के मुताबिक, सागर ने उन्हें सूचना दी थी कि जिस भाभी से वह प्यार करता था, अब वही उसे धोखा दे रही है। दरअसल, महिला सागर के ही दोस्त के साथ भाग गई थी, जिसके कारण सागर परेशान था। पुलिस के मुताबिक, सागर ने सुसाइड नोट में आरोपी दोस्त का नाम, पता, मोबाइल नंबर भी लिखा है। उसके परिजनों ने भी आरोपी दोस्त पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सागर के दोस्त के इस करतूत से दो परिवार उजड़ गए। इसके अलावा महिला पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिसकी वजह से सागर को सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा।
















