यादव गौरव पुरस्कारों की होगी घोषणा
Haryana: यादव कल्याण सभा का 11वां वार्षिक उत्सव 12 जनवरी को गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित श्रीकृष्ण भवन में आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव में विशेष पुरस्कारों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शताधिक होनहार युवक-युवतियों, दानवीरों तथा मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
ये होगें सम्मानित: इस मौके पर महानुभावों को यादव गौरव सम्मान के अलावा, आईएएस, एमडी,एमएस, डीएम, एमबीबीएस, आईआईटी,पीएचडी, असिस्टेंट प्रोफेसर, नेट जेआरएफ, एनडीए सीडीएस, आईआईएम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में इस वर्ष चयनित हुए जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अलावा 10वीं व 12वीं के मेधावी बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।Haryana
सभा के अध्यक्ष रामबीर यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में होने वाले समारोह की अध्यक्षता रेवाड़ी की विधायक एवं सभा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव करेंगे। समारोह में कोसली के विधायक अनिल यादव, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय,पाली की पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुषमा यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।Haryana
उन्होंने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा कार्यकारणी के सभी प्रतिनिधियों को विभिन्न प्रभार सौंपे जा चुके हैं। यादव ने बताया कि कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ धर्मबीर यादव व सुनील कुमार यादव, खेल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर्यन यादव, कनिका यादव व सतीश कुमार, समाज सेवा में समाजसेविका सुशीला यादव, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेता विजय भाटोटिया तथा महिला सशक्तिकरण वर्ग में प्रोफेसर (डॉ.) बीना यादव को इस वर्ष के यादव गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।Haryana
इन विशेष पुरस्कारों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शताधिक होनहार युवक-युवतियों, दानवीरों तथा मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह के लिए सभा के सभी आजीवन सदस्यों, दानदाताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा समाज के विभिन्न संगठनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।