BREAKING NEWSCRIMEDHARUHERA

Suicide: बिहार के श्रमिक ने धारूहेड़ा में फांसी लगाकर दी जान

Suicide: धारूहेड़ा  के आजाद नगर में किराये पर रह रहे एक श्रमिक ने ढाबे के पीछे खडे पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया है।

बता दे बिहार के (Bihar News) जिला गोपाल गंज के गांव बडी पट्टी का रहने वाला डब्बू पुत्र रंगीला  (24) औद्योगिक कस्बे में एक कपंनी में कार्यरत था। वह धारूहेड़ा में बास रोड पर आजाद नगर में किराये पर रहता था।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

श्रमिक ने मंगलवार शाम को हाईवे पर एक ढाबे के पीछे खडे पेड से लटक कर आत्महत्या कर ली। आस पास के राहगिरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को रेवाड़ी रखवा दिया गया है।

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया स्वजनों को सूचना दे दी है। मृतक के मरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button