Dwarka Expressway: हरियाण व दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों के वर्षों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार दोपहर लगभग एक बजे द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ करेंगे। यहीं से पीएम मोदी देश को एक करोड लाख की सौगात भी देंगे।
Haryana News : नकल को लेकर बिहार को हरियाणा ने पछाडा, शर्मनाक प्रबंध ?
9 हजर करोड से किया तैयार: दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से 18 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में पड़ता है, जिसका शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री करेंगे।
आठ जगह बनाए है पार्किंग स्थल: शुभारंभ समारोह में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह स्थल में 36 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
जानिए कहां से करेगे प्रवेश: बता के पीएम मोदी बजघेड़ा बॉर्डर से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करेंगे, जहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद गांव बसई के सामने कुछ दूरी तक रोड शो करेंगे। फिर सेक्टर-84 स्थित जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे।
मीडिया कर्मियों के प्रवेश, सरकारी वाहनों तथा वीआईपी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग बनाई गई है। आमजन को समारोह स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों ने अपना दायित्व संभालते हुए रविवार को व्यवस्था प्रबंधन को अंतिम रूप दिया है।
एनएचएआई ने करवाया निर्माण Dwarka Expressway
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे। एनएचएआई द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किए जाने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर यातायात कम होगा और वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। एनएच-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर की है। जल्दी ही इस मार्ग का दिल्ली की तरफ का हिस्सा बनकर तैयार हो जाएगा।
जानिए जनसभा तक कैसे पहुंचे
नारनौल, धारूहेड़ा व रेवाडी की तरफ से जनसभा में आने वाले वाहन चालक रामपुर चौक से बाएं मुड़कर और वाटिका चौक की तरफ से होते हुए रैली स्थल की तरफ पार्किंग में जाएंगे।
फरीदाबाद, पलवल, सोहना की तरफ से जनसभा में आने वाले वाहन फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर रास्ते से द्वारका एक्सप्रेस-वे होते हुए रैली स्थल पार्किंग में जाएंगे।
पटौदी, गढ़ी-हरसरू की तरफ से आने वाले वाहन सती चौक के रास्ते से होते हुए रैली स्थल पर पार्किंग में जाएंगे।
केंद्रीय मेंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी लिया जायजा Dwarka Expressway
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की व्यवस्था को देखने के लिए रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने समारोह स्थल का दौरा किया। राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों के साथ सभास्थल का अवलोकन करते हुए आवश्यक प्रबंधों की जानकारी ली।
Haryana में 14 फसलें MSP पर हो रही खरीद: कृषि मंत्री जेपी दलाल
छावनी में तबदील: नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर रविवार को पुलिस-प्रशासन ने फाइनल रिहर्सल किया। एक्सप्रेस-वे से लेकर सेक्टर 84 में जनसभा स्थल तक जगह-जगह तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक हजार से अधिक अन्य विभागों के अधिकारियों वा कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की गई है।
गुरूग्रा में धारा 144 लागू’: डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में धारा 144 लगाकर ड्रोन आदि के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को सभा स्थल के पास से गुजरने वाले वाहन चालकों की जांच की गई।