SBI Minor Account: आज के समय में बच्चों को छोटी उम्र से ही बचत और वित्तीय अनुशासन की शिक्षा देना बेहद ज़रूरी हो गया है. बदलती आर्थिक व्यवस्था और डिजिटल बैंकिंग के युग में यदि बच्चे प्रारंभ से ही फाइनेंशियल प्लानिंग को समझने लगें, तो वे भविष्य में बेहतर आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम होंगे.
इसी सोच को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नाबालिगों के लिए दो विशेष सेविंग अकाउंट की सुविधा शुरू की है – ‘पहला कदम’ (Pehla Kadam) और ‘पहली उड़ान’ (Pehli Udaan).
Pehla Kadam
‘पहला कदम’ खाता शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है. इसे बच्चे के माता-पिता या अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खोला जाता है. इस खाते का उद्देश्य बच्चों को बैंकिंग की शुरुआती जानकारी देना है. इसमें माता-पिता खाते की देखरेख करते हैं. जबकि बच्चा धीरे-धीरे बैंकिंग से परिचित होता है.
Pehli Udaan
‘पहली उड़ान’ खाता उन बच्चों के लिए होता है, जिनकी उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक है और वे स्वयं हस्ताक्षर कर सकते हैं. इस खाते की सबसे खास बात यह है कि इसे बच्चा अपने नाम पर खोल सकता है और खुद संचालित भी कर सकता है. यह खाता बच्चों में आत्मनिर्भरता और फाइनेंशियल डिसिप्लिन विकसित करने में मदद करता है.SBI Minor Account
जानें इन खातों के मुख्य फायदे
- न्यूनतम राशि की अनिवार्यता नहीं: इन दोनों खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं है.
- ब्याज दर: सामान्य बचत खाते की तरह इनमें भी 2.70% वार्षिक ब्याज मिलता है.
- विशेष ATM कार्ड: बच्चे के नाम और फोटो वाला डिजाइनर डेबिट कार्ड मिलता है, जिसकी ₹5,000 की लिमिट होती है.
- ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग: सीमित लेन-देन सीमा के साथ बच्चों को डिजिटल बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है.
- ऑटो स्वीप सुविधा: यदि खाते में ₹20,000 से अधिक जमा होता है, तो वह राशि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो सकती है.
खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- यदि आप अपने बच्चे के नाम पर ये खाता खोलना चाहते हैं, तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- बच्चे का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता या अभिभावक का ID प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन प्रक्रिया
खाता खोलने की प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक है. आप चाहें तो ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन
- नजदीकी SBI ब्रांच जाएं
- ‘Pehla Kadam’ या ‘Pehli Udaan’ के लिए फॉर्म भरें
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और जमा करेंवेरिफिकेशन के बाद खाता खुल जाएगा
- ऑनलाइन आवेदन
SBI की वेबसाइट या YONO ऐप पर जाएं
सेविंग अकाउंट ऑप्शन में जाकर ‘Minor Account’ विकल्प चुनें
ऑनलाइन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें
वेरिफिकेशन के बाद खाता सक्रिय हो जाएगा
क्यों है यह अकाउंट खास?
बचपन में ही फाइनेंशियल शिक्षा देना बच्चे के आत्मनिर्भर बनने की नींव रखता है. ऐसे में SBI का यह अकाउंट न केवल बचत की आदत सिखाता है. बल्कि उन्हें डिजिटल लेन-देन, बजटिंग, और आर्थिक जिम्मेदारी भी सिखाता है. इस खाते के जरिए माता-पिता अपने बच्चों को प्रैक्टिकल बैंकिंग अनुभव दे सकते हैं. जिससे उन्हें भविष्य में बैंकिंग प्रक्रिया को समझने में आसानी होगी.

















