गोद लेने के बाजवूद नहीं हुआ एक भी काम, मांगो को लेकर फिर भेजा पत्र
धारूहेड़ा: गाँव खरखडा को Sansad Adarsh Gram Yojana के तहत वर्ष 2020 मे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा गोद लिया गया था,लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कोई भी कार्य धरातल पर नजर नही आया है।
अब कुछ महीनों बाद वर्ष 2024 मे लोकसभा चुनावों होने है ऐसे मे गोद लिए गाँव की कुछ महत्वपूर्ण मांगो को गाँव खरखडा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व एक उम्मीद फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रकाश यादव द्वारा वर्ष 2021 मे पत्र के माध्यम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह को भेजा था, जिसके जवाब मे उनके कार्यालय से जिला उपायुक्त रेवाड़ी को पत्र भेजकर सभी मांगों को विलेज डेवलपमेंट प्लान के तहत पूरा करने के लिए लिखा गया था, लेकिन उसके बावजूद अभी तक किसी भी मांग पर कार्य शुरू नहीं हुआ है।
एक बार फिर सोमवार प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी व Sansad Adarsh Gram Yojana के प्रभारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व हरियाणा के पंचायत विभाग के एसीएस अनिल मलिक व सांसद राव इंद्रजीत सिंह को पत्र लिखकर उन सभी मांगों को दोहराया है ।
सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण वर्ष 2020 मे गांव खरखड़ा को गोद लिया था। गाँव की प्रमुख समस्याओं व जरूरतो को लेकर आपको कई बार पत्र लिखे गए लेकिन 3 वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक धरातल पर कोई कार्य शुरू नही हुए है।
सुझाव व मांग -:
1.गाँव खरखड़ा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक बड़ा सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों को गाँव खरखड़ा पहुँचने में आसानी हो सके।
2.गाँव के मुख्य रास्तो पर प्रवेशद्वार बनवाया जाये।
3.गाँव मे किसानों को खेती संबंधित सुविधाओं के सहकारी बैंक की स्थापना कराई जाए।
4.गाँव खरखड़ा में एक राजकीय महाविद्यालय, विद्यालय,आईटीआई सहित 5 हजार की आबादी होने के बावजूद कोई बैंक नही होने की वजह से वित्तीय लेनदेन के लिए बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है अतः एक बैंक शाखा खुलवाई जाए।
Haryana Super-100 ने IIT-JEE Mains में लहराया परचम
5.गाँव खरखड़ा के बस स्टैंड पर बने माईनर पुल मे बारिश के समय बहुत भारी मात्रा में पानी भर जाने की वजह से आमजन को बहुत ही ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है जिसके समाधान के लिए इस माईनर पुल में रिचार्जिंग बोरवेल कराया जाये।
6.गाँव की आबादी के बीच नालियो का गंदा पानी जोहड में डाले जाने की वजह से जलस्तर खराब होने के साथ ही वायु प्रदूषण भी हो रहा है अतः नालियो के गंदे पानी की निकासी आबादी से बाहर कराई जाये।
7.गाँव खरखड़ा में एक पशु अस्पताल बनवाया जाए।
NH 48 पर Dharuhera में राहगिरो सें लूटपाट करने चढे पुलिस के हत्थे ?
8.गाँव खरखड़ा में एक नागरिक अस्पताल भी खुलवाया जाये ताकि ग्रामीणों के साथ ही गाँव मे बने शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों व धारूहेड़ा कस्बे के लाखों लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी के लिए कही बाहर नही जाना पड़े।
9.गाँव के प्रमुख चौराहों व गलियों में हाईमास्क लाइटे व स्ट्रीट लाइटे लगवाई जाये।
10.राजकीय उच्च विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ कर सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू कराया जाये।
11.गाँव के जोहड की गंदगी को साफ कराके जोहड़ का सौन्दरकर्ण किया जाए।
12.राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में मेडिकल की कक्षाएं व एनसीसी शुरू कराई जाए।
13.गाँव के मुख्य रास्तो की पैमाइश करा कर उन्हें चौड़ा करा अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये।
14.गाँव की साफ-सफाई हेतु एक विशेष योजना बना कर गलियों व नालियो सहित रास्तो के साथ खड़े घासफूस को नष्ट कराया जाये।
15.गाँव के जलस्तर में फ्लोराइड की मात्रा काफी बढ़ चुकी है अतः आप ग्रामीणों को स्वच्छ व साफ पानी देने के लिए आरओ का पानी हर घर तक पहुचाने की कृप्या करे।
16.महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर खुलवाया जाये।
दक्षिण हरियाणा के लिए खुशखबरी, REWARI NARNAUL रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण
17.ग्राम पंचायत व सरकार की खाली पड़ी भूमि की पहचान कर चारदीवारी कराई जाए ताकि उन्हें अवैध कब्जे होने से बचाया जा सके।
18.गाँव तक कि मुख्य सड़क जो खरखडा से अलावलपुर रोड़ मार्केटिंग बोर्ड के अंतर्गत आती है अतः इसका नवनिर्माण कराया जाये।
19.खरखड़ा बस स्टैंड पर दोनो तरफ बस क्यू शेल्टर बनवाये जाये व हरियाणा रोडवेज की बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जाये।
20.जमीन संबंधित रेवेन्यू रिकॉर्ड के लिए पटवार घर भी गाँव में ही बनवाया जाये।
21.गांव के सभी एंट्री पॉइंट व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए ताकि अनैतिक गतिविधियों को रोका जा सके।
22.गाँव के प्रत्येक घर को डिजिटल इंडिया के तहत निशुल्क वाईफाई कनेक्शन से जोड़ा जाए।
23.गाँव के साथ बने बांध में अभी जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदा पानी डाला जा रहा है जो कि जलस्तर को खराब करने के साथ ही वायु प्रदूषण का कारण भी बना हुआ है अतः इसे रोका जाए या फिर इसे अच्छे से ट्रीट करके बांध में डाला जाये।
24.गाँव के मुख्य रास्तो पर सड़क के साथ पेड़ पौधे लगवाए जाये।
25.आवारा गायों व सांडो द्वारा फसलो को नुकसान पहुचाने के साथ ही राहगीरों को चोट पहुचाने का डर बना रहता है अतः एक गौशाला का निर्माण भी कराया जाये।
26.ग्रामीणों को राशन लेने के लिए डिपो होल्डर द्वारा गाँव से बाहर बस स्टैंड के पास बनाये गोदाम से राशन लेने जाना पड़ता है अतः आबादी के अंदर ही राशन वितरण कराया जाए।
27.खरखड़ा की पंचायती भूमि पर एक खेल स्टेडियम बनवाया जाये जिसमे खिलाड़ियों को सुविधा के लिए सभी सामान व कोच उपलब्ध कराया जाये।
28.राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में एनसीसी शुरू कराया जाए।
29.गाँव के घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कूड़े के निष्पादन की उचित व्यवस्था की जाये।
30.गाँव मे बने चौपालों व अन्य बिल्डिंग मे पानी बिजली की व्यवस्थाओं के साथ ही इनकी देखरेख के लिए उचित व्यवस्था की जाये।
31.जमीनी जलस्तर खराब होने से पानी मे फ्लोराइड व अन्य प्रदूषण शामिल होने से स्वच्छ पीने के पानी के लिए आरओ अथवा नहरी पानी उपलब्ध कराया जाये।
32.गाँव में बने राजकीय महाविद्यालय व राजकीय आईटीआई मे गाँव खरखड़ा के ग्रामीणों को दाखिले व नोकरी में आरक्षण दिया जाये।
सांसद राव इंद्रजीत सिंह से अपील करते हुए कहा की उक्त मांगों पर कार्यवाही किये जाने संबंधित जानकारी सांझा की जाए जिससे हम ग्रामीणों को जल्द ही सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद जारी रहे।