Haryana News: दो दिन पहले पंचकूला से भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की गई। इसी लिस्ट के विरोध में अब पटवारी सडकों पर आ गए है। इतना ही दोबारा से जाचं करवाने की मांग को लेकर रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की ओर से एडीसी अनुपम अंजलि को ज्ञापन सौंपा गया।
काले बिल्ले लगाकर किया प्रदर्शन: बता दे कि दो दिन पहले 370 पटवारियो की एक लिस्ट जारी की गई है। जिलावाईज इस लिस्ट में ज्यादा भ्रष्ट पटवारी केंथल जिलें है। लेकिन धारूहेड़ा व रेवाड़ी में उस लिस्ट में नाम आया है।
इसी विरोध में पटवारियो ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन किया। रेवाड़ीएसोसिएशन के जिला प्रधान बलबीर यादव और महासचिव कुलदीप ने कहा कि बिना किसी विभागीय जांच के, केवल सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट क्यों करार दिया जा रहा है।
उन्होंने इस लिस्ट को गलत बताते हुए जमकर नारेबाजी कह। उन्होंने कहा कि यह न केवल प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है, बल्कि संवैधानिक प्रक्रियाओं का भी सरेआम हनन किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सभी मामलों की निष्पक्ष विभागीय जांच होनी चाहिए, ताकि निर्दोष पटवारियों के साथ न्याय हो सके। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे विरोध को और तेज करेंगे।
22 जिलों में हडताल शुरू: चूकि पटवारियों की लिस्ट मे 22 जिलों के पटवारियों को नाम आए हुए है। इसी को लेकर हरियाणा में हर जिले में इस लिस्ट विरोध शुरू हो गया है। पटवारियों ने का छोड दिया है। सुबह से पटवार घरों पर ताले लटके हुए है।