Rewari: NH 48 हाईवे पर साहबी बैराज पर पलटा ट्रक, घंटो जाम में फसे रह वाहन, देखिए वीडियो

 

Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर शुक्रवार को जयुपर मार्ग  साहबी बैराज पर लकडियों से भरा ट्रक पलट गया। जिसके चलते जयपुर मार्ग पर भयंकर लग गया। यातायात पुलिस व थाना धारूहेड़ा पुलिस ने जेसीबी से ट्रक व लकडियों को हटवाते हुए मार्ग को चालू करवाया गया।

JAM

सबसे अहम बात यह है बार बार साहबी बैराज पर लग रहे जाम को लेकर एनएचएआई  साहबी बैराज के सिंगल मार्ग को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।  जयपुर मार्ग पर साहबी बैराज के पास ओवरब्रिज पर सिंगल मार्ग होने के चलते वाहन चालकों को हर दिन परेशानी उठानी पड रही हैं। कोई दूसरा विकल्प नहीं होने के चलते यहां पर कोई भी वाहन खराब होने से हर दिन यही समस्या होती है।