Delhi Rewari Alwar Metro वर्क प्लान में बदलाव के विरोध में रेवाडी संगठनो ने भरी हुंकार, जानिए अब क्या होगा?

RAPID RAIL 3

2009 से शुरू हुआ प्रोजेक्ट चल रहा कछुआ गति से, लोगो मे रोष
Delhi Rewari Alwar Metro  :  रैपिड रेल का काम निकट भविष्य में गति पकड़ने वाला है, मगर इससे पहले ही  ( Delhi-Rewari-Alwar Metro )   वर्क प्लान में बदलाव किए जाने की तैयारी ने बेचैनी बढ़ा दी है। रविवार को (RRTS) धारूहेडा, रेवाड़ी व बावल के सामाजिक संठगनो ने विधायक, नेताओ की अगुवाई में बैठक आगे की रणनीति तैयार की है।

rapid rail scaled

गढ़ी बोलनी रोड पर कसौला चौक के निकट स्थित कार्यशाला  (Delhi Rewari Alwar Metro  )आयोजित की गई। चेयरमैन अरविंद यादव पूरे तेवर में नजर आए। उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि यह हमारे इलाके की बेहद जायज ओर तर्कसंगत मांग है। ऐसे में जब सारी प्रक्रिया बावल तक पूरी कर ली गई है। ऐसे में पहले फेज में मैट्रो को धारूहेड़ा तक रोक देना किसी सूरत में तर्कसंगत सही नही है। हम मुख्यमंत्री से संज्ञान में लाएंगे।

Farmers Movement: हरियाणा से दिल्ली पंजाब जाने वाले रास्ते सील, 12 जिलों में धारा 144 लागू

 

Rewari AIIMS की तरह रेवाड़ी रैपिड रेल का भी इलाके के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन यहाँ रेवाड़ी के  (Delhi Rewari Alwar Metro ) लोगों को तब मायूसी हुई तब पता चला कि पहले चरण में रैपिड रेल का रूट कम करके धारुहेड़ा तक ही कर दिया गया रेपिड रेल का रूट पहले चरण में धारुहेड़ा तक करने से इलाके के लोगों में रोष है।

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास विशेष  ( Delhi-Rewari-Alwar Metro )  तौर ने इस मांग को उठाने की बता कही। उन्होंने बताया कि एक ओर 2009 का प्रोजेक्ट पहले कछुुआ गति सेे चल रहा है ओर अब वर्क प्लान में बदलाव किया जा रहा है। सभा में सभी ने अपने विचार रखे तथा फेसला किया पहले फेल मे मैट्रो धारूहेडा की बजाय बावल तक लाई जाए। अगर सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो ओर जरूरत पडी तो संगठन दूसरा रास्ता अपनाने के लिए भी तैयार है।

rapid rail 2 scaled

हरियाणा प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव, जवाहरलाल, केएलपी कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन अमित गुप्ता, सामाजिक शख्सियत एमपी गोयल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय डाटा, नांगलतेजू पैक्स के चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता, भरत सिंह, मनोज कोसलिया, अमनगनी ग्रुप के एमडी त्रिलोकचंद शर्मा, जीयो गीता रेवाड़ी के संयोजक नवीन अरोड़ा, रतनेश बंसल, अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट नितेश अग्रवाल, गुरुकुलम एवं सोमाणी विद्या पीठ शिक्षा समिति के चेयरमैन एवं भाजपा नेता अमर सोमाणी, आरसीसीआई के कार्यकारी सदस्य बलजीत यादव, सामाजिक सदभावना के अध्यक्ष डॉ. कंवर सिंह यादव, विद्या भारती के अध्यक्ष अजय मित्तल, महावर वैश्य समाज के प्रधान नवल किशोर गुप्ता,

Rewari News: स्क्रैप व्यापारी की दुकान में चोरी करने का नौकर काबू

ईडन गार्डन सोसायटी के अध्यक्ष कंवर सैनी, नगर परिषद की ब्रांड एंबेसडर प्रिंयका यादव, आरसीसीआई
सचिव कृष्ण यादव, एलयूबी नितिन गुप्ता, मैटल मार्केट एसोसिएट मेंबर, सुनीलग्रोवर वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, आरसीसीआई के अध्यक्ष विजय शर्मा, लार्ड कृष्णा एजुकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष रतीराम, स्वराज इंडिया से लक्ष्मण जांगिड, आप से अभिषेक झाम, संजय शर्मा, समाजसेवी सुखबीर खटाना, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाना, आरसीसीआई से अनुराधा यादव, एलएल शर्मा समेत सैकड़ों नामी हस्तियों ने इस प्रयास में अपनी सहभागिता निभाईं।