धारूहेड़ा: किशन लाल पब्लिक कॉलेज रेवाड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा समारोह का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा का प्रदर्शन उत्कृष्ट और सराहनीय रहा।Rewari News
महाविद्यालय की छात्रा कुमारी आरुषि ने रैम्प वॉक (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। रैम्प वॉक (पुरुष वर्ग) में रूद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रूद्र, लोकेश और तुषार की टीम ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाया।Rewari News
कुमारी नेहा ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और हिंदी कविता में कुमारी प्रियंका द्वितीय स्थान पर रहीं। मन्वर ने उर्दू कविता में तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि संस्कृत श्लोक उच्चारण में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर सत्येंद्र यादव ने सभी प्रतिभागियों, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. भारत शर्मा और मान्या भोला को शुभकामनाएं दीं। तथा कालेज में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

















