धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बे में मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को चार फीडरों में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि शनिवार को सुबह मरम्मत कार्य के चलते 33 केवीए बेस्टेक फीडर, 11 केवीए गुर्जर घटाल, 11 केवीए आकेडा व 11 केवीर द्वारकाधीस फीडर लगातार चार घंटे बंद रहेगें। इसकी एवज मे रात को अतिरिक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी। Rewari News
जडथल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद:: जडथल क्षेत्र में मरम्मत कार्य के चलते शनिवार को चार फीडरों में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शनिवार को जथडल विद्युत निगम के 11 केवीए जनरल इंडस्ट्रीज जडथल, डीएफसीसीआई फीडर व 33 केवी जडथल फीडर पर 5 धटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। Rewari News

















