छह दिन पहले सहकर्मी की हत्या कर हुआ था आरोपी फरार
Savita Murder in Rewari: रेवाडी में हरबल के प्रोडेक्ट बेचने वाली सविता की हत्या के आरोपी सहकर्मी (savita Murder) अरूण ने जहर पदार्थ खा लिया है। उसे रोहतक PGIMS में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत (Rewari crime) खतरे से बाहर बताई गई है। हालांकि जहरीला पदार्थ क्यों और किस कारण खाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
हरियाणा पुलिस ने निकाली बंफर भर्ती, 5000 पुरूष व 1000 महिलाएं होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
की जा रही थी छापेमारी
चरखी दादरी जिले के रहने वाला अरूण ने एक राजस्थान के झुन्झुनू जिले (Rajasthan news) की रहने वाली सविता नाम की महिला से एक लाख रूपए लिया था। उसने पेसे देेने की बात कहते सविता का अपने पास बुलाया तथा उसने 2 फरवरी को गला दबाकर हत्या कर दी थी।
सविता की लाश अगले दिन 3 फरवरी रेवाड़ी के गांव बिहारीपुर की बणी में मिली थी। हत्या के बाद से ही आरोपी अरूण फरार चल रहा था। रामपुरा थाना में मर्डर का केस दर्ज किया गया था।
हरियाणा में अब इन लोगो के कटेगे BPL राशन कार्ड, सीएम मनोहर लाल ने बताई ये वजह ?
अरूण ने खाया जहर:
पुलिस ने अनुसार अरूण ने चरखी-दादरी में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसे पहले चरखी-दादरी स्थित नागरिक अस्पताल और (Rohtak crime) रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसकी हालत अभी ठीक बताई है। सूचना के बाद रेवाड़ी पुलिस की एक टीम भी रोहतक पीजीआई में पहुंच तो वे वहां भती मिले।