BREAKING NEWSDHARUHERAEDUCATIONHARYANA
Rewari News: मसानी स्कूल के विद्यार्थियों ने तकनीकी संस्थानों का किया भ्रमण

Rewari News : राजकीय वमा विद्यालय मसानी के विद्यार्थियों ने बुधवार को तकनीकी स्थानों भ्रमण किया। औद्योगिक भ्रमण में स्कूल 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रेवाडी में सोमाणी फोर्मेसी बिंग व एमआर के कॉलेज साहरनवास में भ्रमण किया।
प्राचार्या गंगा देवी के मार्गदर्शन में तकनीकी संस्थान के प्रोफेसरो ने विद्यार्थियों को विभिन्न मशीनों की कार्यविधि व प्रक्रिया व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी। प्राचार्य ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में वैज्ञानिक व व्यावहारिक दृष्टिकोण विकसित होती है।
शिक्षा के साथ इस तरह के भ्रमण बहुत जरूरी है। इनकी हमारे पाठ्यक्रम में विशेष आवश्यकता है। विद्यार्थियो ने इस भ्रमण से काफी रोचक जानकारी हासिल की।