धारूहेडा: यहां के सेक्टर चार आरडब्लएू की बैठक रविवार को गेट नंबर (RWA Sector 4 meeting) एक पर रंगराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सेक्टरवासियों समस्याओ को लेकर सुझाव मांगे गए। बैठक में चार प्रस्तावो पर सहमति बनी। कई प्रस्तावों को लेकर विरोध भी किया तथा काफी बहस भी हुई।कृषि विश्वविद्यालय जींद के विद्यार्थी ने धारूहेडा कृषि फार्म का किया भ्रमण
प्रधान नरेंंद्र यादव (RWA Pardhan Narender Yadav) ने बतया कि सबसे पहले सेक्टर में गलत तरीके से बनाए गए रैंप गतिरोधक को हटाने पर सहमति हुई। मकान नंबर तीन व चार के बीच की गली में गेट लगाने, सेक्टर की ग्रीन बेल्ट में बने हुए पार्कों का नाम सेक्टर के नाम पर करवाने, वह मकान नंबर 540 वाली गली में कुछ एरिया खुला है वहां पर तार फेंसिंग की जाएगी।
सेक्टर के अधूरे पड़े हुए कामों को जल्दी चालू करवाने के लिए नगर पालिका को लेटर भेजने पर सहमति हुई। सभी सेक्टर वासियों से अपील की गई कि घर का कूड़ा इधर उधर न फैंके, नपा की ओर आने वाले वाहन में ही डालेंं।चंडीगढ रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्बीर, 98 करोड होगा खर्च
इस मोके पर सूबेदार चंद्र बोस, कैसी कौशिक, धर्मपाल, नरेश कुमार, मुनीम सिंह, अशोक कुमार, रामनिवास मास्टर , प्रदीप मास्टर, पूर्व प्रधान कृष्ण यादव, हुकम चंद, संजय सिंह, संजय सिंह, हवा सिंह, अनुज, सतीश, ओम प्रकाश, कुलदीप, राजपाल, लालाराम आदि मोजूद रहे।
——–
एकता में ही बल है। सेक्टरवासियो से एकजूट होकर समस्याएं बैठक में रखने व उनके समाधान के सुझाए दिए जाने पर ही हर कार्य संभव है
नरेंद्र यादव, आरडब्लएू प्रधान