Rewari News, Best24News. NH 48 हाईवे स्थित धारूहेड़ा में एक होटल में चल रहे अवैध अहाता पर थाना धारूहेड़ा पुलिस ने टीम ने छापेमारी की है। होटल में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। टीम के पहुंचने पर शराब पी रहे लोग मौके से भाग गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बोतले भी जब्त की है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे पर विपुल गार्डन के पास बने एक होटल पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। होटल के अंदर ही लोगों को अवैध रूप से शराब भी उपलब्ध कराई जा रही है।Rewari News
सूचना के बाद थाना धारूहेड़ा पुलिस होटल में पहुंच गई। टीम द्वारा छापेमारी करते ही होटल में हड़कंप मच गया और वहां शराब पी रहे लोग भाग गए। मौके पर कुर्सियां व टेबल रखी हुई थी। टेबल पर शराब की बोतल व गिलास भी रखे हुए थे।
मामला दर्ज: टीम ने होटल संचालक को मौके पर ही काबू कर लिया और अहाता चलाने का लाइसेंस दिखाने को कहा। होटल संचालक के पास कोई लाइसेंस नहीं था। थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।