धारूहेड़ा: जोनावास पैक्स कार्यालय में के चेयरमैन व उपचेरमैन के लिए चुनाव हुए। इस मौके पर पैक्स के मेंबरों ने सर्व सम्मति से बालियर कलां के पूर्व सरपंच मनोज को चेयरमैन तथा जौनावास के अजय यादव को उपचेयरमैन नियुक्त किया गया।
समिति के मैनेजर अशोक ने बताया कि इस पैक्स में 22 गांवों के किसान जुडे हुए है। बैठक आयोजित कि मनोज को चेयरमैन तथा अजय को उपचेयरमैन की जिम्मेदारी सोंपी गई। ये पद पांच साल के लिए चयनित किए गए है।Rewari News
मनोज ने कहा कि वे अपने नए दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और संगठन के विकास एवं सदस्यों के हित में काम करेंगे। इस मौके पर निगांनियावास के पूर्व सरंपच महेंद्र सिंह, बालियर कलां के सरपंच प्रतिनिधि विनोद, अजय, रामबीर, राजेंद्र, कमला देवी, प्रीतम आदि मौजूद रहे।

















