धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस लाइन पर इन दिनों धूल का ऐसा आलम है कि राहगीरों और आसपास के दुकानदारों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। सर्विस रोड पर जगह-जगह टूट-फूट, अधूरी मरम्मत और मिट्टी के ढेरों के कारण रोजाना वाहनों के गुजरने से धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। लगातार उठती धूल से लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और सिर दर्द जैसी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।Rewari News

गोपाल तिवाडी, राजेंद्र, अनिल, सतपाल, ओमबीर, धमेंद्र ने बतायास कि कई बार संबंधित विभागों को इसकी शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न तो सड़क पर पानी का छिड़काव हो रहा है और न ही मरम्मत का कोई काम शुरू हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि धूल से उनका सामान खराब हो रहा है और ग्राहक भी आने से कतराने लगे हैं। वहीं, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग रोजाना इस धूलभरी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।Rewari News
लोगों का आरोप है कि हाईवे अथॉरिटी और हरियाणा प्रदूषण विभाग दोनों इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। आम आदमी तुरंत चालान कर दिया जाता है लेकिन अब ग्रेप लगने के बावजूद उडती धूल को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
धारूहेड़ा: हाईवे की सर्विस लाईन पर उडत धूल

















