Rewari News: बार बार चेतावनी के बावजूद प्रोप्टी डीलर नियमों को ताक पर नई कॉलोनियां विकसित करने में लगे हुए हैं। डीटीपी की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार चिल्हड में करीब 5 एकड में विकसित की जा रही प्लोटिंग में जेसीबी चलवा दी। अवैध कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
जिला योजनागार अधिकारी मंदीप सिंहाग (DTP) की अगुवाई में पुलिस बल के साथ पैराफेरी मार्ग स्थित महेश्वरी टीम पहुंची। वहां पर विकसित हो रही कॉलोनी की 12 डीपीसी, 6 आरसीसी व 3 कच्चे रास्तो को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। Rewari News
अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। यह लोग प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों को कॉलोनी जल्द नियमित होने का झांसा देकर प्लॉट बेचने का काम कर रहे हैं।Rewari News
उनके चंगुल में आकर प्लॉट खरीदने वाले लोग जब निर्माण कार्य शुरू करते हैं, तो डीटीपी का दस्ता उनके अरमानों पर जेसीबी का पंजा फेर देता है। विभाग ने आमजन से अपील की है वे डिलरों के बहकावे में नही आए।Rewari News