Rewari News: निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता व लूमेक्स कंपनी की ओर जलजीरा पानी की सेवा दी गई । धारूहेड़ा उप चेयरमेन अजय जांगड़ा द्वारा आरम्भ किया गया ।
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव जोनियावास ने कहा कि पानी पिलाना एक बहुत धर्म है। इस मौके पर धर्मपाल, राजपाल, अजीत, दीपक शर्मा, पवन , देवेंद्र जी,नरोत्तम जोशी, राजू अग्रवाल, राजेंद्र राजपूत, राजेंद्र मारुति, मनोज सेन, अमन, मोनू, प्रिंस ने विशेष सेवा दी ।

वही दूसरी ओर लूमैक्स कंपनी की ओर से औद्योगिक कस्बे में स्टॉल लगाकर कंपनियों में आने व जाने वालों को ठंडा पानी पिलया। प्रधान ने बताया हर साल यूनियन पानी पिलाती है। इस मौके प्रधान अजय यादव, नरेंद्र, सुनील जयभगवान, सुशील मलिक आदि मौजूद रहे।

















