Rewari News: धारूहेड़ा के समाजसेवी व सेक्टर चार आरडब्लएू के पूर्व प्रधान राजबीर यादव ने मंकर संक्राति पर वार्ड चार के बाल्मिकी मोहल्ले में मंगलवार को 50 से अधिक जरूरत मंद लोगो को कंबल वितरित गए।
वार्ड पार्षद राजकुमार ने कहा पूर्व प्रधान की पहल सराहनीय है। इस मौके पर अजीत, राजू, धर्मपाल, सुभाष, नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।