BREAKING NEWSELECTIONHARYANAREWARI

Rewari news: ईवीएम से होगा बार एसोसिएशन का मतदान, प्रधान पद के लिए पूर्व प्रधानों ने झोकी ताकत

कोषाध्यक्ष व स​​ह सचिव पद के लिए दो ही उम्मीदवार हैं ऐसे में यहां पर कांटे की टक्कर होगी

Rewari news:  जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 3 बूथ बनाए जाएंगे। मतदान ईवीएम से होगा। इसके लिए 15 ईवीएम की मांग की गई है। 28 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होगा। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पांच पदों पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।

कोषाध्यक्ष व स​​ह सचिव पद के लिए दो ही उम्मीदवार हैं ऐसे में यहां पर कांटे की टक्कर होगी। लेकिन इस बार प्रधान पद के लिए पांच प्रत्याशी है जिसमें दो पूर्व प्रधान है।

 

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

ELECTION BAR ASSOCIAN REWARI 1

  • प्रधान : गजराज सिंह, शमशेर यादव, सुजान सिंह, विश्वामित्र यादव
  • उप प्रधान : सत्यपाल वशिष्ठ, सुमन यादव, विजय यादव
  • सचिव : मनोज कुमार, रमेश कुमार, सुखराम मैदान
  • सह सचिव : मोनू कुमार, सपना यादव
  • कोषाध्यक्ष : चिराग शर्मा व रोहित यादव  Rewari news

प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहरा: बता दे कि चुनाव विभाग की ओर से पोस्टर लगाने पर रोक लगाई हुई है। ऐमें में प्रत्याशी सोसल मीडियों से प्रचार कर रहे हैंRewari news

अधिवक्ता सुबह शाम वोट के लिए अपील कर रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन में एकदम चहल-पहल का माहौल है। बता दे कि 28 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ईवीएम से चुनाव होगा।

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

 

केवल इनको मिलेगा प्रवेश: चुनाव कमेटी ने बताया की तीन बूथो पर मतदान होगा।

 

बूथ नंबर एक : मतदाता संख्या 1 से लेकर 600 तक
बूथ नंबर दो : मतदाता संख्या 601 से लेकर 1200 तक
बूथ नंबर तीन : मतदाता संख्या 1201 से लेकर 1876 तक

णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित
Dharuhera News : णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित

मतदान का प्रयोग करने के लिए सभी को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। फोटो पहचान पत्र जिला बार एसोसिएशन या पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल की ओर से जारी किया गया है व ही आई डी प्रूक होगा। बिना पहचान पत्र के मतदाता केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button