धारूहेड़ा। नगर सर्व हिंदू समाज की ओर से रविवार को त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। आयोजन में धारूहेड़ा नगर के विभिन्न बस्तियों और कॉलोनियों से जुड़े लगभग 55 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और धार्मिक उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।Rewari News
कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बौद्धिक संबोधन दिया और समाजिक एकता तथा संगठन की शक्ति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला सह निधि प्रमुख धर्मपाल श्योराण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
आयोजन स्थल पर जय श्री राम के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नगर सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कार और संगठन की भावना को मजबूत करना है।

















