Rewari News: रामकाज में लगे रामभक्तों को विश्व हिन्दू परिषद ने किया सम्मानित

धारूहेडा: विश्व हिन्दू परिषद की ओर से ज्योतिबा फुले पार्क मे रामभगत सम्मान  Rewari News समारोह आयोजित किया गया। समाज सेवी राजवीर यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की समाजसेवी ज्ञानी यादव मुख्य अतिथि रहे जबकि विशिष्ट अतिथियों में अजय जांगड़ा, राजेश सोनी, विकास शर्मा, गौरव अग्रवाल की उपस्थिति रही।

bhp
धारूहेडा: श्रीराम मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग के लिए किया सम्मानित

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि जनवरी माह में संपन्न हुए श्रीराम मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग के लिए विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 551 लोगों को सम्मानित किया गया है । जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल व सभी अतिथियों ने सभी को सम्मान पत्र भेंट कर रामभक्तों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

VHP

मुख्य वक्ता के रूप में विहीप मातृशक्ति प्रांत संयोजिका डॉक्टर इंदु राव ने कहा कि अपने बेटे व बेटियों को संस्कारवान बनाना चाहिए। मंच संचालन स्वयंसेवक अंकुर ने किया।

55 11zon

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद से नगर संयोजक जितेंद्र यादव, प्रांत संस्कृत आयाम प्रमुख डॉ अश्वनी जोशी, भिवानी विभाग मंत्री संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोशी, जिला मातृशक्ति संयोजिका राधिका यादव, नगर मंत्री दीपक यादव, स्वयंसेवक नगर कार्यवाह देवेंद्र, धर्मपाल व समाज से भगवान, प्रदीप, विश्वदीप, लोकेश, सुभाष, जया अवस्थी, चक्षु शर्मा, सुशील, सुनीता धर्मेंद्र, राकेश राव, इंद्रपाल, अनिल लाम्बा मोजूद रहे।