Haryana News: NH 48 से रेवाड़ी जाने वाले सावधान

Rewari: NH 48 पर मसानी ब्लैक स्पोट को किया बंद
Rewari: NH 48 पर मसानी ब्लैक स्पोट को किया बंद
Rewari: NH 48 पर मसानी ब्लैक स्पोट को किया बंद

Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर जगह जगह बने ब्लेक् स्पोटों को बंद करने का अभियान चलाया गया है। मसानी के पास बने ब्लैक स्पोट आए दिन हादसे हो रहे है। यातायात पुलिस ने ब्लैक स्पोट को बंद कर दिया है ताकि हादसों से राहत मिल के।

Rewari: NH 48 पर मसानी ब्लैक स्पोट को किया बंद
Rewari: NH 48 पर मसानी ब्लैक स्पोट को किया बंद

ट्रैफिक डीसपी विनोद शंकर व यातायात प्रभारी दलीप कुमार ने बताया हाईवे पर मसानी के बाद बने ब्लैक स्पोट पर आये दिन हादसे हो रहे है। शनिवार को एनएचएआई डिप्टी मैनेजर प्रकाश तिवाडी को बुलाकर मसानी के पास बने ब्लैक स्पोट को बंद कर दिया है ।

शुक्रवार को हुआ हादसा: बता दे शुक्रवार को मसानी के पास बने ब्लैक स्पोट पर कार को ट्राले टक्कर मार दी। इतना ही यहां पर कई हादसे हो चुकी है।

इसी को लेकर शनिवार को बंद करवाय दिया गया। डीएसपी ने बताया ब्लैक स्पोट को चिंहित किया गया है। हाईवे प्राधिकरण की मदद से इनकों बंद करवाया जा रहा है।