Rewari को मिली 152 करोड़ रुपए की ‘मनोहर’ सौगात, यहा पढिए पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया रेवाड़ी की तीन दर्जन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
– जिलास्तरीय समारोह में जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल की रही गरिमामयी उपस्थिति

Rewari: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरूवार को ‘संकल्प से परिणाम वर्ष’ में पंचकूला से रेवाड़ी जिला को करीब 152 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों की ‘मनोहर’ सौगात दी। मुख्यमंत्री ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडक़र रेवाड़ी जिला की तीन दर्जन जनहितैषी विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Tehsildars transferred in Haryana: चुनाव से पहले 62 तहसीलदारों के हुए तबादले, जानिए आपके शहर में कोन होगा तहसीलदार

मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समरोह का रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता एडीसी अनुपमा अंजलि ने की। मंच संचालन प्रवक्ता सुधीर यादव ने किया।bawal mla

देश-प्रदेश के विकास में बराबर का भागीदार बन रहा रेवाड़ी जिला : डा. बनवारी लाल
उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के विकास में पिछले 10 साल के कार्यकाल में रेवाड़ी जिला निरंतर भागीदार बना हुआ है।

IGU Election Rewari: एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

जहां एक ओर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से 22वें एम्स का शिलान्यास हुआ है वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक विकास योजनाओं की सौगात रेवाड़ी जिला को निरंतर मिली हैं। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चंहुमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। सरकार का जिला रेवाड़ी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है।

 

rewari 2

मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी को दी इन ‘मनोहर’ योजनाओं की सौगात :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिला को 152 करोड़ रुपए लागत की विकास योजनाओं की सौगात देते हुए एचएसआरडीसी की ओर से 5384 लाख रुपए की लागत से मौजूदा रेवाड़ी-बावल रोड़ को 4 मार्गीय करने, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 2.80 लाख की लागत से मालाहेड़ा, 3.1 लाख रुपए की लागत से टींटी में, 2.25 लाख रुपए की लागत से रसूली में, 1 लाख रुपए की लागत से औलांत, 3 लाख रुपए की लागत से कंवाली, 2.50 लाख रुपए की लागत से मसीत, 2 लाख रुपए की लागत से धवाना में, 4.6 लाख रुपए की लागत से ढोकिया में मॉडल प्ले स्कूल का नवीनीकरण होगा।

कार्यकारी अभियंता पंचायती राज की ओर से अमृत प्लस योजना के तहत गांव बोहतवास अहीर में 52.55 लाख रुपए की लागत से, गांव दड़ौली में 74.9 लाख रुपए की लागत से, फतेहपुरी टप्पा डहीना में 36.34 लाख रुपए की लागत से, गांव बालियर खुर्द में 36.48 लाख रुपए की लागत से, गांव बेरली कलां में 39.29 लाख व 19.61 लाख रुपए की लागत से, गांव खालेटा में 30.21 लाख रुपए की लागत से, गांव कुंडल में 21.33 लाख रुपए की लागत से, गांव मनेठी में 30.35 लाख रुपए की लागत से, गांव नांगल जमालपुर में 35.84 लाख रुपए की लागत से, गांव गुर्जरवास में 42.1 लाख रुपए की लागत से बनेगा

REWARI CITY

Tehsildars transferred in Haryana: चुनाव से पहले 62 तहसीलदारों के हुए तबादले, जानिए आपके शहर में कोन होगा तहसीलदार

गावं खुर्शीदनगर में 32.3 लाख रुपए की लागत से, कोसली-भाखली में 56.45 लाख रुपए की लागत से, गांव श्यामनगर में 41.88 लाख रुपए की लागत से, गांव भुरथल जाट में 41.10 लाख रुपए की लागत से, गांव जाडऱा में 75.88 लाख रुपए की लागत से विभिन्न कार्यों सहित हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से कोसली बस स्टेंड में 525.88 लाख रुपए की लागत से भाकली-कोसली कार्यशाला का उद्घाटन तथा उच्चत्तर शिक्षा व पीडब्ल्यूडी लोकनिर्माण विभाग की ओर से गांव जाटूसाना में 3050.81 लाख रुपए की लागत से राजकीय महिला महाविद्यालय बनेगा।

Dharuhera News: डूंगरवास में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज, रस्साकशी में डूंगरवास ने रोहतक को हराया

172.88 लाख रुपए की लागत से रेवाड़ी-पटौदी रोड़ के मजबूतीकरण, 121.68 लाख रुपए की लागत से रेवाड़ी जिला में सडक़ों का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण, 380.59 लाख, 376.67 लाख, 465.61 लाख, 2147.22 लाख रुपए की लागत से सडक़ों की विशेष मरम्मत, 1541.98 लाख रुपए की लागत से सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना रोड़ का मजबूतीकरण तथा 389.82 लाख रुपए की लागत से रामगढ़ से भगवानपुर रोड़ की आधारशिला रखी।
———-