Rewari: वन विभाग ने लिया संज्ञान, पेड काटने वाले ठेकेदार पर ठोका जुर्माना

forest

Rewari: धारूहेड़ा सेक्टर छह पेडों की टहनियां छांगने की आड में काटे गए हरे पडों का मामला वन विभाग के पास पहुंच गया है। वन विभाग ने पडों की पैमाईस करते हुए पेड काटने वाले ठकेदार का चालान कर दिया गया है।

बता दे कि हरियाणा सरकार जहां पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण अभियान चला रही है, वहीं जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में जुटे हुए हैं।Rewari

सेक्टर छह में विद्वदुत निगम की पेडो की टहनियां काटने के लिए दिए एक ठेकेदार ने 30 से ज्यादा हरे पेडों की बली चढा दी है। वार्ड पाषर्द कमलेश देवी की शिकायत पर मामला वन विभाग के पास पहुंच गया हैं।Rewari

वन विभाग के फारेंट रेंजर संदीप यादव ने बताया कि जो पेड काटे गए है उनकी पैमाईस कर दी गई है। चालान कर दिया गया है पैमाईज के आधार पर जुर्माना लगाया जाएगा।