Rewari: धारूहेड़ा मेंं अधेड का शव मिला, नहीं हुई शिनाख्त

THANA DHR

Rewari: धारूहेड़ा के ओल्ड राव होटल के नि​कट करीब 50 साल के एक अधेड का शव पडा मिला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

थाना सेक्टर छह पुलिस प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर पिंक रंग की टीशर्ट तथा काले रंग का लोवर है। फिलहाल पहचान नहीं हुई है। मृतक के शव को रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने के कारणों को पता चलेगा।Rewari

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan