Rewari: बिजली निगग धारूहेड़ा की ओर निगम कार्यालय जोनावास में 16 जनवरी व धारूहेड़ा में 17 जनवरी को खुला दरबार लगाया जाएगा।
निगम के एसडीओ आशिश मित्तल ने बताया कि इस मौके पर बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि समस्याएं का मौके पर समाधान किया जाएगा।
निगम की ओर से मुनादी भी करवाई गई ताकि लोग दरबार में