कंपनी प्रबंधक की मनमर्जी, कोर्ट के आदेश से तोडी दीवार
Rewari : औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी की ओर किए गए सरकारी जमीन के कब्जे को अदालत के आदेश पर दीवार का तोड दिया गया है। इसी के चलते करीब 170 दिन बाद कालोनी वासियों अब आवागमन हो सकेगा। Jangliram Ki Dhani
बता दे कि जंगली ढाणी को रास्ते को एक किसान ने 25 जून को पिल्लर लगा कर बदं कर दिया हैं। पैमाईस के चलते पता चला कि सरकारी रास्ते पर एक कंपनी की दीवार बनी हुई है।
ग्राम पंचायत की ओर पैमाईस की रिपोर्ट देकर जब रास्ते के लिए जमीन की की मांग को लेकर पंचायत की ओर से नोटिस दिया तो प्रबंधन ने लेने से मना कर दिया।
कालोनी निवासी डा अर्जुन सिंह का कहना है जमीन पैमाईस को लेकर गलती किसी ने की ओर आज इसका खामियाजा जंगलीराम की ढाणी के लोगों को भुगतना पड रहा हैं कालोनी में आवागमन के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
अदालत में इस बावत केस किया गया। कई बार कंपनी प्रबंधक को इस बावत नोटिस दिया, लेकिन कोई सुनवाई नही की। बार बार कंपनी प्रबधक तारिख लेकर इसे टालसा रहा। रास्ता बंद होने से 300 घरों के लोग एक बाउंंड्री में कैद थे।
सरकारी रास्ते की जमीन कपंनी की बाउंडी में चली गई है। पेमाईस करवाकर रिपोर्ट की कोपी प्रबंधन को सौंप दी है। कई बार प्रबंधन को नोटिस दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। अब कोर्ट के आदेश से बीडीपीओ व पंचायत को रास्ता खुलवाने के आदेश मिले है।
लखीराम, सरपंच खटावली