मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

BPL Ration Card: हरियाणा में इन लोगों के कटे राशन कार्ड, पता करें आपका नाम है या नहीं

On: June 22, 2025 12:35 PM
Follow Us:
Ration cards of these people have been cancelled in Haryana, find out if your name is there or not

BPL Ration Card: जिले में गलत तरीके से बने एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) और एसबीपीएल राशन कार्डों को काटने का सिलसिला शुरू हो गया है। महज एक महीने की जांच में जिले में करीब 16 हजार कार्डधारक अपात्र पाए गए हैं, जो सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ उठा रहे थे। कार्ड कटने का कारण कार्डधारकों के पास चार पहिया वाहन, अधिक आय, उनके नाम पर अधिक संपत्ति और अधिक बिजली बिल आना बताया जा रहा है। ये फर्जी कार्डधारक तमाम सुविधाएं होने के बावजूद राशन कार्ड पर योजनाओं का लाभ उठा रहे थे।BPL Ration Card

यह भी पढ़ें  Railways News: होली पर रेवाड़ी से होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

लेकिन अब सरकार ने आय का सत्यापन कर छंटनी शुरू कर दी है। ऐसे में जिले के राशन डिपो पर पहुंचने वाले राशन में कमी आने की संभावना है। अगर डिपो के हिसाब से कार्डों की संख्या कम रही तो विभाग अगले महीने से इन डिपो पर राशन की आपूर्ति भी कम कर सकता है। राशन कार्ड कटने के बाद लोग जांच के लिए सीआरईएडी विभाग पहुंच रहे हैं।BPL Ration Card

एक माह में कटे 15972 राशन कार्ड

जिले की बात करें तो जिले में कुल 430 राशन डिपो हैं। पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मई माह में 2 लाख 35 हजार 87 राशन कार्ड धारक थे।

इसमें एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) राशन कार्डों की संख्या 15 हजार 169 थी, जबकि एसबीपीएल राशन कार्डों की संख्या 2 लाख 19 हजार 918 थी। वहीं, जून माह में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 2 लाख 19 हजार 915 राशन कार्ड धारक हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: पहले दुष्कर्म आरोप, अब समझोते के मांगे 3 लाख-Best24News

जिसमें से एएवाई राशन कार्डों की संख्या घटकर 14 हजार 645 और एसबीपीएल राशन कार्डों की संख्या घटकर 2 लाख 04 हजार 470 रह गई है। इस तरह जून माह में 15 हजार 972 कार्ड कम हुए हैं।

सत्यापन का काम अभी भी जारी है। सरकार गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अंत्योदय अन्न योजना और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए स्टेट बीपीएल कार्ड बनाती है। इन कार्यों के संचालन की जिम्मेदारी खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के पास है। सरकार के निर्देश पर नागरिक संसाधन सूचना विभाग (सीआरआईडी) ने जब विभिन्न विभागों से जानकारी एकत्र कर परिवार के सदस्यों की आय एकत्रित की तो निर्धारित मापदंड पूरा न करने वाले परिवारों को बाहर कर दिया गया। सत्यापन का काम अभी भी जारी है। जिससे आने वाले महीनों में अपात्र परिवारों के नाम बीपीएल और अंत्योदय अन्न योजना की सूची से हटाए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें  सीआईए की कामयाबी: चोरी व चैन स्नेचिंग अंतर्राजीय गिरोह के पांच बदमाश ह​​थियारों के साथ काबू

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now