केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा तांता, X पर बना नंबर वन ट्रेडिंग

Rewari News:  : केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit  के 74वें जन्मदिन पर उनके निवास स्थान पर भारी जनसैलाव उमाडा। सुबह से ही उनके मकान पर बधाई देेने वालो का तांता लगा रहा।

केंद्रीय राज्य मंत्री Rao Inderjit  ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा व क्षेत्र के प्रति प्यार ही है कि वे स्वयं रेवाड़ी आकर एम्स का शिलान्यास करने जा रहे हैं।इतना ही नही एक्स पर ट्रेडिंग उनका नंबर बन गया है।

RAO INDERJIT 2

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। राव रविवार को अपने रामपुरा स्थित निवास पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं की जन्मदिवस पर बधाई स्वीकार करते हुए उन्हें संबोधित कर रहे थे ।देश के कोने-कोने से राव को बधाई देने पहुंचे हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री ने अपनी सियासत की रीढ़ बताया।

उनके 74वें जन्मदिन पर उमड़े जनसैलाब ने राव को जन्मदिन की बधाई देकर उनके लिए न केवल दीर्घायु की कामना की, बल्कि एम्स जैसी अभूतपूर्व परियोजना की संकल्प सिद्धि के लिए राव का आभार जताया।

एक्स पर नंबर वन ट्रेडिंग में रहा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जन्मदिन

केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit को 74 में जन्मदिन की बधाई का सिलसिला खूब जारी रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राव को बधाई देने वालों की ऐसी लहर चली की बधाई नंबर वन ट्रेडिंग पर रही। उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने एक्स पर बधाई का ऐसा सिलसिला शुरू किया कि रविवार को सभी धाराशायी हो गए।

प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में अपना एक अहम स्थान रखने वाले Rao Inderjit के हजारों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें जी भरकर बधाई दी। #HBDRaoInderjitSingh के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राव की जन्मदिन की बधाई नंबर एक ट्रेडिंग पर रही।

Railways News: देशभर के 2100 स्थानो पर एक साथ रेलवे स्टेशनों का inaugurate करेंगे PM Modi

राव ने सीधे तौर पर कहा कि कार्यकर्ता उनकी ताकत है, और इसी ताकत के बलबूते वह अपने संकल्पों को सिद्ध कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र का समग्र विकास है। कार्यकर्ताओं के स्नेह, प्यार और आशीर्वाद के दम पर उनके एक-एक संकल्प पूरे हो रहे हैं।

rao

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता के हित ही उनके लिए सर्वोपरि है वे आज जो कुछ है कार्यकर्ताओं के दम पर ही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्यार उन्हें अपनी उम्र का एहसास नहीं होने देता है और उनका जोश देखकर वह भी ऊर्जा से भर जाते हैं।

रविवार सुबह से ही हजारों की संख्या में हरियाणा भर से कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ रामपुरा हाउस पहुंचना शुरू हो गए थे और यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का साथ उनकी आयु को बढाने का काम कर रहा है। राजनीति में पदार्पण से लेकर उनका अब तक का जीवन क्षेत्र और जनता की सेवा को समर्पित है।‌

सेक्टर चार RWA REWARI के प्रधान बने सुरेंद्र कुमार

राव ने कहा कि वे भाग्यशाली है जो लगातार 47 साल से राजनीति में रहकर जन सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र के प्रति प्यार दर्शाता है कि वे प्रधानमंत्री बनने से पूर्व भी रेवाड़ी आए थे और अब प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार रेवाड़ी आकर जनता को एम्स का तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में कोविड जैसी विपत्ति के समय भी विश्व में भारत का डंका बजा है और हमारी आर्थिक स्थिति कोविड के बाद अमेरिका व इंग्लैंड जैसे देश से ज्यादा मजबूत रही है।

RAO INDERJIT

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, विधायक लक्ष्मण सिंह, विधायक सीताराम यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव जिला परिषद वाइस चेयरमैन नीलम अनिल रायपुर, रेवाड़ी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुनील मूसेपुर, रेवाड़ी के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव, गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, रेवाड़ी भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामदत्त भारद्वाज, अजय पाटोदा, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम यादव, सतीश यादव नयागांव,

पूर्व मेयर मधु आजाद, विमल यादव, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रवीण, उप चेयरमैन विक्रम सिंह, रेवाड़ी ब्लॉक समिति चेयरमैन रविंद्र जाडरा व उप चेयरमैन प्रदीप बाम्बड, नाहड ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता यादव, नगर परिषद पार्षद, जिला परिषद के सदस्य सहित विभिन्न गांव के सरपंच सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।