Haryana: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टेन अजय यादव के भाई राव अजीत सिंह का निधन

RAO AJIT SINGH

Haryana:  हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टेन अजय सिंह यादव के भाई राव अजीत सिंह का निधन हो गया है। उनका उनके गांव साहरणवास में रविवार को अंतिम संस्कार होगा।

 

सुबह होगा अंतिम संस्कार: बता दे कि राव अजीत सिंह पूर्व जस्टिस निर्मल यादव के भाई व डीआरओ रण विजय के पिता है। उनका दाहसस्कार रविवार को गांव सहारणवास में सुबह 10 बजे होगा।Haryana