सात साल भेष बदल कर पुलिस को दे रहा था गच्चा
Rajasthan: राजस्थान पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। राजस्थान के कई सालों से फरार चल रहा 20 हजार का ईनामी बदमाश को आखिरकार रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर काबू कर लिया है।Rajasthan
बता दे कुख्या आरोपी मुकेश उर्फ कल्लू बावरिया 7 साल से फरार था। उस पर जिला स्तरीय टॉप टेन 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश है।
भेश बदलक दे रहा था गचा: पुलिस ने बताया कि आरोपी बार बार भेष बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। परेशान होकर पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार का ईनाम रखा था।Rajasthan
आरोपी मुकेश उर्फ कल्लू बावरिया पर राजस्थान के झुंझून के पिलानी में चोरी व नकबजनी के प्रकरण में फरार था। गिरफ्तारी के भय से भेष बदलकर बार-बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था।Rajasthan
मिली सफलता: आखिरकार मुखबीर की सूचना पर राजस्थान की पिलानी पुलिस ने आरोपी मुकेश उर्फ कल्लू बावरिया को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर काबू कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नागौर पुलिस कस्टडी से भी फरार हो चुका था। ऐसे उसकी कई पुलिस का तलाश थी।