Rajasthan Crime: भिवाड़ी पुलिस को एक कंपनी के अकाउंटेंट से सवा दो लाख रुपए की लूट के मामले में बडी सफलता मिली हैं। भिवाड़ी पुलिस ने इस लूट गिरोह से जुडे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास 35,100 रुपए बरामद व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानिए कब हुई थी लूट: बता दे कि गोल्ड प्लास्ट इंटरनेशनल कंपनी के अकाउंटेंट राकेश कुमार ने बताया थी उसके पास से तीन युवक दो लाख रुपए लूट लिए थे। वह कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए बैंक से पैसे निकलवा कर लाया था।Rajasthan Crime
। भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा के ने बताया कि घटनास्थल पर मिली एक चप्पल के आधार पर आसपास की कॉलोनी में बदमाशों की पहचान की गई और उसी के आधार पर पकडे गए हैंRajasthan Crime
ये किए गिरफ्तार: पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर के नांदन खेड़ा पहाड़ी निवासी सोहिल, भिवाड़ी के मनोज कॉलोनी नयागांव निवासी चंदन कुमार गुप्ता उर्फ रोकी, और मूंडाना मेव भिवाड़ी निवासी सूरज को गिरफ्तार किया है।Rajasthan Crime