Drama के माध्यम से AIDS के प्रति किया Awareness

ads 11zon

धारूहेड़ा: हरियाणा राज्य एडस कंट्रोल सोसायटी की ओर से कस्बे में Aids के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने संतोष कालोनी में Drama के माध्यम से लोगो को बीमारी से बचाव के बारे में जारूक किया।

RBI का एक और झटका, PAYTM बैंकिंग के बाद Visa-Mastercard पर चलाया डंडा

ads 11zon
धारूहेडा: कस्बे में लोगों को नाटक के माध्यम से एडस के प्रति जागरूक करते हुए

 

नाटक मंचन के बाद जागरूकता रैली भी निकाली। रैली को काउंसलर सरोज यादव ने रवाना किया। टीम लीडर रोहताशा ने लोगो को बताया कि एडस रोग से घबरान की जरूरत नहीं है। इस बीमारी का ईलाज संभव है। उन्होंने लोगो से कहा बीमारियों के पनपने से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है।

ADR ने जारी की राजनीतिक दलों की Donation Reports, जानिए किसको क्या मिला ?

 

जागरूकता रैली बास रोड से शुरू होकर भगत सिंह पर खत्म हुई। इस मौके पर फामेर्सी ओफिसर सुनील सोनी, बिमला, इरफान खान, प्रकाश आदि मौजूद रहे।

एडस कैसे फेलता है और क्या है बचाव

AIDS
यौन सम्‍पर्क के समय निरोध(कण्‍डोम) का प्रयोग करें। मादक औषधियों के आदी व्‍यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरिंज व सूई का प्रयोग न करें। एड्स पीडित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्‍योंकि उनसे पैदा होने वाले‍ शिशु को यह रोग लग सकता है। रक्‍त की आवश्‍यकता होने पर अनजान व्‍यक्ति का रक्‍त न लें।

 

एचआईवी के 3 मुख्य लक्षण क्या हैं?

एचआईवी के मुख्य लक्षण क्या हैं? बुखार, थकान, वजन कमी, दीर्घकालिक खांसी, और त्वचा संक्रमण एचआईवी के मुख्य लक्षण हो सकते हैं।

Kisan Anlolan: ऐसा क्या कह दिया DCP ने जिसका वीडियो हुआ वायरल

आपको कैसे पता चलेगा कि किसी आदमी को एचआईवी है?

खून में एचआईवी की मौजूदगी का पता लगाने के लिए एंटीजन टेस्ट भी किया जाता है। एचआईवी की पुष्टि के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट से खून में एचआईवी होने या न होने की पुष्टि
मिल जाती है। अगर एचआईवी टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है तो व्यक्ति तो तुरंत इसका इलाज करवाना चाहिए।

HEALTH
एचआईवी संक्रमण के स्टेज

इसके तीन स्टेज होते हैं। -लंबे समय तक रहने वाला एचआईवी इंफेक्शन, इसमे संक्रमण के लक्षण बहुत कम नजर आते हैं। -एड्स, ये एचआईवी का सबसे आखिरी स्टेज होता है। जिसमे मरीज का इम्यूनिटी सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो जाता है।