Railways News: इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्य, Haryana Rajasthan के यात्रियों की बल्ले बल्ले

RAILWAY STATION

Railways News :  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे बिजवासन रेलवे स्टेशन  Railways News  की तस्वीर बदल रहा है। यह स्‍टेशन नई दिल्‍ली, पुरानी दिल्‍ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार के बाद 5वां सबसे बड़ा रेलवे स्‍टेशन बनेगा। खास बात यह होगी कि स्‍टेशन से मेट्रो और पार्किंग स्‍काई वे बनेंगे, जिससे यात्री सीधा स्‍टेशन पहुंच सकेंगे।

Rewari को मिला लंबी कंटेनर ट्रेन का तोहफा, जानिए क्या होगा फायदा ?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हरियाणा और राजस्थान के लिए ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। खासकर दिल्ली के बाहरी इलाकों के लोगों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने की आवश्यकता नहीं होगीं

 

TRAIN

जानिए दिल्ली से कहां कहा की मिलती हैं ट्रेनें

  • नई दिल्‍ली स्‍टेशन: यहां सभी राजधानी और शताब्‍दी के अलावा वंदेभारत, लंबी दूरी को जाने वाली ट्रेनें और पीछे से आने वाली ट्रेनें यहां से गुजरती हैं।
  • सराय रोहिल्‍ला: यहां से जम्‍मू- कश्‍मीर व पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनें संचालित होती है.
  • आनंद विहार: यहां से उत्तर प्रदेश और बिहार पूर्व के अन्‍य कई शहरों के साथ उत्तराखंड के लिए ट्रेनों का संचालन होता है।
  • कैंट और बिजवासन: इन दोनों स्‍टेशनों से राजस्थान,हरियाणा, गुजरात समेत पश्चिम भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें गुजरती हैं।
  • पुरानी दिल्‍ली: गोरखपुर, अयोध्‍या, बस्‍ती व पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों के अलावा पीछे से आने वाली ट्रेनें यहां से होकर गुजरती हैंं
  • निजामुद्दीन स्टेशन: यहां से ग्‍वालियर, सतना, भोपाल समेत मध्‍य प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनें यहां से शुरू होती हैं।

Rewari को मिला लंबी कंटेनर ट्रेन का तोहफा, जानिए क्या होगा फायदा ?

जाम से मिलेगी निजात, बचेगा समय और पैसा
इस तरह यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी क्योंकि बाहरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में न केवल जाम से जूझना पड़ता है बल्कि आटो- टैक्सी किराया भी ज्यादा लगता है।

जानिए कैसे होगा यात्रियो को फायदा
7 प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन से हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत पश्चिमी भारत के अन्य शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत पहुंचेगी। इन यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भाग- दौड़ से छुटकारा मिलेगा और आने वाले समय में ये यात्री बिजवासन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे।

 

 

स्टेशन की होगी कायाकल्प

लोवर ग्राउंड, ग्राउंड और एयर कॉनकोर्स मिलाकर पूरा स्‍टेशन करीब 30 हजार वर्ग मीटर में विकसित किया जा रहा है। रूप प्‍लाजा एरिया 11 हजार वर्ग मीटर के करीब होगा। 4 सबवे 12 मीटर चौड़े बनेंगे. मेट्रो स्‍टेशन और पार्किंग के लिए स्‍काई वे बनेंगे।

हरियाणा के Rewari Municipal Council कार्यालय में हंगामा, थाने पहुंचा मामला ?

यात्रियों की सुविधा के लिए 14 एस्‍क्‍लेटर और 12 लिफ्ट लगेंगी। पूरे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद करने के लिए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही, Wi- Fi समेत अन्य कई आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी।