Railway News: रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए जरूरी सूचना…इस रूट की दो ट्रेने हुई कैसिंल… बतो दे ऐसा क्यों करना पडा। अगर आप कई रेल में यात्रा करने वाले है जो घर से निकलने से पहले एक बार अपडेट जरूर जान ले।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में खातीपुरा स्टेशन यार्ड पर तकनीकी कार्य होने जा रहा है। इसी कार्य पाटन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन डाबला से होते हुए गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। Railway News
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस तकनीकी कार्य का प्रभाव 12 और 13 जुलाई 2025 को रहेगा।
इस दौरान दो ट्रेनों को 13 जुलाई को रद्द किया गया है। इनमें जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा (ट्रेन नंबर 09635) और रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (ट्रेन नंबर 09636) शामिल हैं।

















