Railway News: त्योहारों को लेकर रेलवे का यात्रियों को तोहफा, इन रूटो पर संचालित होगी नई ट्रेनें

TRAIN

इन ट्रेने में भीड को चलते बढाए जाएंगे डिब्बे, यात्रियों की बल्ले बल्ले

Railway News: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। रेलवे की ओर से त्योहारों को लेकर 56 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। एक ओर यात्रियों को भीड से निजात मिलेगी, वहीं त्योंहरो में लोग समय पर अपने घर पहुंच सकेंगे।

सबको पता है कि अक्टूबर महीना त्योहारों का है। ऐसे में नोकरी पैसे के चलते दूसरे राज्यों से आ रहे लोग त्योहारो पर घर जाते है। ताकि अपने परिवार के साथ मिलकर पर्व मना सके। Railway News

TRAIN
बता दे कि इ बार दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली जैसे विभिन्न त्योहार इसी माह में है। ऐसे में हरियाणा के रेवाड़ी में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 56 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

इतना ही यात्रियों की सुविधा के लिए अक्तूबर महीने में 112 ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 115 डिब्बे लगाए जाएंगे ताकि आने जाने में कोई परेशानी नही हो। बढी हुई ट्रेनों व डिब्बों के चलते इससे लोग त्योहारों पर आसानी से घर जा पाएंगे।

जानिए किन ट्रेनो में बढेगे डिब्बे: रेलवे के अुनसार अक्टूबर में 112 ट्रेनों में 115 डिब्बे लगाए जाएंगे। जिनमें बांद्रा टर्मिनस, रांची, आसनसोल, संतरागांछी, डिब्रूगढ़, श्री माता वैष्णो देवी कटरा हावड़ा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड,, तिरुपति, काचीगुड़ा, हैदराबाद, गौहाटी, कोयम्बटूर जाने वाली ट्रेने शामिल है।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan