Railway news : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 20 सितंबर को रूट डायवर्ट रहेगा। बदले हुए रूट के दौरान यह ट्रेन सीकर जंक्शन पर ठहराव करेगी।
ख़बरों की माने तो, डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में RUB कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।Railway news
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को ट्रेन नंबर 14824, रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू- सीकर- चूरू के रास्ते संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन बीच रास्ते चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जानकारी के मुताबिक, आम दिनों में यह ट्रेन रेवाड़ी से दोपहर 1:10 पर रवाना होकर दूसरे दिन रात 2:40 पर जोधपुर स्टेशन पहुंचती है, लेकिन 20 सितंबर को यह ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू स्टेशन से सीकर ट्रैक पर आएगी। सीकर में ठहराव के बाद यह चूरू जाएगी और फिर चूरू से आगे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी।Railway news
















