Punjab News: पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने 17 जून शाम 7 बजे से 19 जून शाम 6 बजे तक तथा 23 जून को मतगणना वाले दिन तक शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी करते हुए ‘ड्राई डे’ घोषित किया है।
विभाग के कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि यह आदेश विधानसभा क्षेत्र के आसपास के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में लागू रहेंगे। जोरवाल ने इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने बताया कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र तथा इसके साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किया गया है। निर्धारित समय के दौरान इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री, वितरण तथा सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों तथा संस्थाओं को इन प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए 19 जून को मतदान होगा तथा 23 जून को मतगणना होगी।















