मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Public Examination Bill 2024: पेपर लीक को लेकर लोकसभा में पेश हुआ नया बिल, जानिए कितनी है सजा व जुर्माना

On: February 7, 2024 7:20 AM
Follow Us:

10 साल की जेल और एक करोड़ का जुर्माना

Public Examination Bill 2024 : पेपर लीक की समस्या आकर भर्तीयो के लिए बडी आफत बनी हुई है। जगह जगह खोले हुए शिक्षा की दुकाने हर साल पढाने कम बलिक पेपर लीक करने पर ज्यदा फोकस करती है। देश कई गिरोह इस तरह पनप चुके तो सरकार को दीमक  Public Examination Bill 2024 की तरह चाट रहे है। हाल में लोकसभस में एक नया बिल पास किया गया है, जिसके चलते पेपर लीक करने वालोंं 10 साल की जेल और एक करोड़ का जुर्माना का प्रावधान किया गया है।
Haryana Rajasthan के 22 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, यहां पढिए सूची

पेपर लीक करने वालों की अब खैर नहीं

सरकार ने इन परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के           (  Public Examination Bill 2024)  प्रावधान वाला ‘लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक-2024’ सोमवार को लोकसभा में पेश किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही विधेयक को मंजूरी दी थी। विधेयक में परीक्षाओं में गड़बड़ी के अपराध के लिए अधिकतम 10 साल की जेल और एक करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में महिला को भेजा ढाई लाख का बिजली बिल, पति है फौज में

 

 

विधेयक में ये हैं खास प्रावधान

  • इस कानून के दायरे में UPSC, SSB, RRB, बैंकिंग, NEET, JEE, CUET जैसे एग्जाम आएंगे।
  • राज्यों के लिए विकल्प होगा कि वे इस कानून को अपनाएं या अपना अलग कानून बनाएं। हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्य इस तरह का कानून पहले बना चुके हैं।
  • कानून किसी परीक्षार्थी पर लागू नहीं होगा। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ मौजूदा नियमों के तहत ही कारवाई होगी।
  • कानून बोर्ड परीक्षाओं या विश्वविद्यालय की नियमित परीक्षाओं पर लागू नहीं होगा।
  • प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन या संचालन से जुड़े लोग, निजी हों या सरकारी, उन पर कानून के प्रावधान लागू होंगे।
  • संगठित अपराध, माफिया और सांठगांठ में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • यह केंद्रीय कानून होगा।
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षाएं भी इसके दायरे में आएंगी।
यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा के इस शहर में डेंगू हुआ बेकाबू

 

सख्त हुए सजा के प्रावधान

विधेयक का जोर परीक्षा पत्रों तक पहुंच हासिल करने और उन्हें उम्मीदवारों तक पहुंचाने के लिए  (Public Examination Bill 2024) अनुचित तरीकों से शामिल संगठित सिंडिकेट पर नकेल कसने पर होगा। इसके अलावा इसमें सजा के प्रावधान भी सख्त किए जाएंगे।

  • प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य उन व्यक्तियों, संगठित समूहों या संस्थानों को प्रभावी और कानूनी रूप से रोकना है, जो विभिन्न अनुचित साधनों में शामिल होते हैं।
  • मौद्रिक या गलत लाभ के लिए सार्वजनिक परीक्षा प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले पर सख्त कार्रवाई किए जाने का फैसला किया गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, तय अभ्यर्थी के स्थान पर किसी और को परीक्षा दिलाने, पेपर सॉल्व कराने, केंद्र के अलावा कहीं और परीक्षा आयोजित करने या परीक्षा से जुड़ी धोखेबाजी की जानकारी नहीं देने वालों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें  Haryana handicap Yojana: हरियाणा में विकलांग पेंशन योजना का लाभ कैसे लें! मिलती है ₹3000 की पेंशन

 

कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने विधेयक लोकसभा में पेश किया। इसके प्रावधानों के मुताबिक (Public Examination Bill 2024)प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी पर विद्यार्थियों को निशाना नहीं बनाया जाएगा। विधेयक में उच्च-स्तरीय तकनीकी समिति के गठन का प्रस्ताव है, जो कम्प्यूटर के माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाने के लिए सिफारिशें करेगी।

Strike पर बैठे पटवारियो को बडा झटका, अब हरियाणा में होगी पटवारियों की नई भर्ती

बजट सत्र की शुरुआत पर 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए Public Examination Bill 2024  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा था कि सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है। सख्ती के लिए नया कानून बनाने का फैसला किया गया है।

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now