मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाणा में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के पास नया शहर बसाने की तैयारी, 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में लिया, जानिये क्या है मास्टर प्लान ?

On: May 21, 2025 9:55 AM
Follow Us:
_haryana

Haryana:   जेवर एयरपोर्ट के लिए बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ पलवल इलाके में एक नया शहर बसाने की प्लानिंग है। इसलिए सरकार ने 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर लिया है। ये 19 गांव पलवल सीमा में आते हैं।

खास बात यह है कि ये गांव केजीपी, ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पास स्थित हैं। इसलिए यहां पर एक नया शहर बसाने की प्लानिंग मास्टरप्लान 2041 में शुरू कर दी गई है। फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी इसको लेकर पूरा खाका तैयार कर रहा है। इससे फरीदाबाद और पलवल दोनों को फायदा होगा।

व्यापार की दृष्टि से बसेगा नया शहर
एफएमडीए मास्टर प्लान 2041 बना रहा है। ने का काम सौंपा गया है। इसके मुताबिक एक्सप्रेसवे के साथ और यमुना किनारे लगते हुए गांवों को शामिल करने की दिशा में काम चल रहा है। पिछले साल बोर्ड की बैठक में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने यमुना किनारे कुछ गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: बारिश से राहत, गिरा तापमान; अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

इसी कड़ी में पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर विकास का खाका तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। अगर जेवर एयरपोर्ट को जाने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार हो गया तो ये व्यापार के नजरिये से यूपी और हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

यमुना पार करते ही एयरपोर्ट होने से इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं रिहायशी सेक्टर भी बसेंगे। इसलिए इन 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया गया है। इन कंट्रोल एरिया में शामिल हुए गांवों की खास बात ये है कि ये जेवर एयरपोर्ट को जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से नजदीक होने के साथ साथ केजीपी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास भी है।

यह भी पढ़ें  Haryana: सुल्तानपुर नेशनल पार्क में प्रवासी पक्षियों की भारी वापसी, ठंड बढ़ते ही 35 हजार से अधिक पक्षी जमा हुए

कंट्रोल एरिया घोषित
पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया गया है। ये गांव यमुना के काफी नजदीक हैं। इनमें मुख्य रूप से पलवल जिले के शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, सोलड़ा, भोलड़ा, दोस्तपुर, गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर, प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी, बलई, मकसूदपुर, हंसापुर, जेबाबाद खरेली, भूड़, शेखपुर शामिल हैं। जहां पर विकास का खाका खींचा जाएगा और एक नए शहर को विकसित करने की दिशा में काम होगा।

मास्टरप्लान में करेंगे शामिल
एफएमडीए के प्लानिंग से जुड़े एडवाइजर सुधीर चौहान ने बताया कि पलवल के कुछ गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर लिया गया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो चुका है। इन गांवों में अब कमर्शल, इंडस्ट्रियल विकास को गति मिलेगी। फिलहाल मास्टर प्लान 2041 में इसको शामिल कर प्लानिंग तैयार की जा रही है। इन इलाकों में आने वाले समय में एक नया शहर विकसित होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें  अभी नहीं होगी घर वापसी:बॉर्डर पर ही मनाएंगे आंदोलन की बरसी; सिंघु बोर्डर पर 26 को बनेगी रणनीति

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now