रेवाड़ी: रेजांगला युद्ध की 63 वीं बरसी पर आयोजित होने वाले रेजांगला शौर्य दिवस समारोह का इस वर्ष अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर ने सौजन्य प्रदान करने का ऐलान किया। स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजित बैठक में आज समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया । राव केहर सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक मैं निर्णय लिया गया कि मंगलवार 18 नवंबर को प्रातः 9 बजे महात्मा यश देव और रामकृष्ण शास्त्री के सानिध्य में वैदिक आश्रम टीम द्वारा हवन कराया जाएगा ।
सुबह 10:00 बजे से वीर नारी, मेधावी बालिका , शूर वीर सम्मान प्रदान किया जाएगा । हर वर्ष की भांति मुख्य अतिथि के रूप में इलाके की वीर नारियां और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में रेजांगला युद्ध के जीवित योद्धा हवलदार निहाल सिंह सेना मेडल, कप्तान रामचंद्र और हवलदार गजे सिंह बेवल उपस्थित रहेंगे ।
अति विशिष्ट अतिथिगण में स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, अभिषेक मीणा उपयुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड, डॉ अशोक यादव अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर, ब्रिगेडियर करतार सिंह उपाध्यक्ष महासभा, ब्रिगेडियर देवेंद्र यादव सेना मेडल, कमांडेंट अशोक कुमार यादव 28 बटालियन आइटीबीपी, सुरेंद्र सिंह राव पूर्व निदेशक एनडीएमसी, डीपी ओपी यादव, राव धर्मपाल अध्यक्ष हरियाणा महासभा को आमंत्रित किया गया है।
राव संजय सिंह समन्वयक और कर्नल रणबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में 18 नवंबर को जन्मी कला एवं संस्कृति क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओं को श्रीमती रश्मि यादव 10/10 हजार रुपए की दो स्कॉलरशिप तथा शहीद परिवार की दो बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 5/5 हजार रुपए की श्रीमती इंदिरा यादव दो स्कॉलरशिप राशि भी प्रदान की जाएगी । रेजांगला युद्ध के महानायक मेजर शैतान सिंह भाटी परमवीर चक्र तथा रेजांगला शौर्य समिति के संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री की शताब्दी जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले इस समारोह में शहीद परिवार, पूर्व सैनिक और युवा पीढ़ी की बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए बैठक में पदाधिकारीयों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई ।
इस अवसर पर डॉ अशोक यादव, ब्रिगेडियर करतार सिंह, राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ,प्रिंसिपल सतबीर सिंह यादव, जगमोहन यादव कैप्टन चंदगी राम, कैप्टन चंदन सिंह, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, सूबेदार मेजर सुखबीर यादव, हवलदार गजराज सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, एडवोकेट नरेश कुमार यादव, सूबेदार कृष्ण कुमार, एडवोकेट दीवान सिंह, एडवोकेट नितिन यादव, एडवोकेट मनु प्रिया यादव आदि उपस्थित रहे।

















