Power Cut: भिवाड़ी में 96 घंटे रहेगी बिजली गुल, मची खलबली

POWER CUT

अगर इतना लंबा शटडाउन हुआ तो मच जाएगी अफरा तफरी
Power Cut: भिवाड़ी औद्योगिक कस्बे चार दिन (96 घंटे) की बिजली बंद रखने के लिए प्रसारण निगम ने वितरण निगम को Letter  लिखा है। बिजली बंद रखने का कारण 220 केवी GSS  बिलाहेड़ी में सर्किट ब्रेकर (CB ) और आइसोलेटर को बदलना बताया जा रहा है।

मची खलबली:  Bhiwadi प्रसारण निगम के पत्र से वितरण निगम में खलबली मची हुई है कि इतनी भीषण गर्मी में इतना लंबा Shutdown  कैसे दिया जा सकता है। इतनी लंबी अवधि में शटडाउन होने से फैक्ट्रियों में उत्पादन प्रभावित होगा। Power Cut

प्रसारण निगम की तरफ से प्रत्येक सप्ताह में रखरखाव के लिए Suttdown लिए जाते हैं, इसके बावजूद GSS पर तमाम तरह की तकनीकि समस्याएं आती रहती हैं। इस बार गर्मियों में कई बार उपकरण जबाव दे गए। हालांकि इतनी लंबी अवधि का Shutdown देने के लिए वितरण निगम ने कोई निर्णय नहीं लिया है।Power Cut

 

POWER CUT

प्रसारण निगम ने वितरण निगम को पत्र लिखकर बताया है कि उसे 220 केवी पीजीसीआईएल सीकेटी द्वितीय फीडर पर सीबी और आइसोलेटर बदलने हैं। उक्त फीडर के ये उपकरण खराब हो चुके हैं। बिलाहेड़ी 220 केवी जीएसएस पर अभी 325 मेगावाट का लोड है।

उपकरण बदलने के दौरान 132 केवी BMRT  GSS  का 45 मेगावाट का लोड खुशखेड़ा 220 केवी GSS  पर शिफ्ट हो जाएगा। 70 मेगावाट लोड शेडिंग करनी होगी और 210 मेगावाट की आपूर्ति होती रहेगी।

विद्युत निगम के 45 फीडर
प्रसारण निगम के 220 केवी जीएसएस से वितरण निगम के 33 केवी के 45 फीडर निकलते हैं। प्रसारण निगम के चार दिन के रखरखाव के लिए वितरण निगम को इन फीडरों के चार-पांच के गु्रप बनाकर चार से पांच घंटे लोड शेडिंग करनी होगी।

इस तरह चार दिन तक सैकड़ों फैक्ट्रियों में उत्पादन बाधित रहेगा। वहीं वितरण निगम के अभियंताओं का कहना है कि अगर प्रसारण निगम एक, दो महीने बाद शटडाउन लेगा तो उन्हें लोड शेडिंग करने में आसानी रहेगी।Power Cut

अभी प्रसारण निगम 70 मेगावाट लोड शेडिंंग मांग रहा है, मौसम में नमी आने के बाद यह भार कम हो जाएगा। उम्मीद है कि गर्मी कम होने पर 25 मेगावाट की खपत कम होगी। फिर उन्हें सिर्फ 45 मेगावाट ही लोड शेडिंग करनी होगी, जिससे कम समय के लिए फैक्ट्रियों की बिजली बाधित होगी।Power Cut

एक फीडर पर ब्रेकर में तकनीकि समस्या आ रही है। नया ब्रेकर भी मंगाया जा चुका है, इसके लिए ही योजनाबद्ध तरीके से शटडाउन मांगा जा रहा है।
पूरनमल, एक्सईएन, प्रसारण निगम

 

रविवार को रखरखाव के लिए नियमित शटडाउन दिए जाते हैं। इतनी लंबी अवधि के लिए शटडाउन उच्चाधिकारियों की अनुमति से ही दिया जा सकेगा।
एससी महावर, एक्सईएन, वितरण निगम