Power Cut : औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के अंतर्गत आने वाले जडथल फीडर से जुड़े गांवों में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली निगम के अनुसार, फीडर लाइन की मरम्मत व तारों की शिफ्टिंग के चलते सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं दी जाएगी। यह कार्य निर्धारित शेड्यूल के तहत किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर बिजली सेवा मिल सके।
निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरम्मत कार्य के कारण जडथल, रालियावास, पचगांव, माजरी दूदा, निगानियावास, निखरी, आशियाकी, पांचोर, सापली, पिथनवास और रतनपुर की ढाणी सहित कुल एक दर्जन गांव प्रभावित रहेंगे।Power Cut
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की असुविधा को देखते हुए रात के समय अतिरिक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आवश्यक कार्यों में कोई बाधा न आए।

















