मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

PM Modi Kuwait Visit: भारत से कुवैत आने में 4 घंटे लगते है लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 43 साल लग गए

On: December 21, 2024 8:19 PM
Follow Us:

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर पहुंचे.। उनका यहां गर्म जोशी से स्वागत किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी कुवैत के शेख मेशाल अल अहमद अल जबार अल सबाह के बुलावे पर कुवैत आए हैं। PM Modi Kuwait Visit

PM MODI KUWIT VISIT

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हों, वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है।PM Modi Kuwait Visit

यह भी पढ़ें  ED Raid: खनन माफिया आइएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी, 25 करोड़ नकदी बरामद

 

 

 

कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए यह पल बहुत खास है। चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है।

 

अरबी भाषा की रामायण और महाभारत मिली भेंट

अरबी भाषा में प्रकाशित रामायण और महाभारत पुस्तक के प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ और अरबी भाषा में रामायण और महाभारत के अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कुवैत शहर में PM Modi  से मुलाकात कीI

यह भी पढ़ें  Haryana: लखनउ में खरखडा के छात्राओ ने लहराया परचम

 

वेसे देखा जाए तो भारत से यहां आने में महज चार ही घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में चार दशक यानि 43 लग गए।

कभी कुवैत चलता था भारतीय रुपया’
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुवैत के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल-अब्दुल रज्जाक की किताब ‘हाउ टू कैल्कुलेट पर्ल वेट’ मुंबई में छपी थी। बता दे कि करीब 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपये वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में रूपया चलता है।

यह भी पढ़ें  Political News: सचिन पायलेट का सारा अब्दुला से हुआ तलाक, जानिए कैसे हुआ खुलासा ?

modi kuwit

 

भारत में इनके कार्यालय: कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने निर्यात और आयात के लिए भारत के मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर और गोवा में अपने कार्यालय खोले हैं।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now